IPL 2022: Ahmedabad, Lucknow front-runners in race for new teams in IPL 15 | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-22 661

2 new teams are going to participate in IPL 2022, which was announced by BCCI a long time ago that 10 teams will participate in the 15th edition of IPL. It was reported from sources that BCCI had selected 6 cities of India, out of which any 2 will get a chance to make a team in the IPL. Those cities include Dharamsala, Guwahati, Ranchi, Lucknow, Ahmedabad and Cuttack. But now the news is coming that out of these 6 cities, Ahmedabad and Lucknow are leading the race which will be part of IPL 15.

आईपीएल 2022 में 2 नई टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसकी घोषणा BCCI ने काफी दिनों पहले ही कर दी थी की आईपीएल के 15वें संस्करण में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। सूत्रों से खबर मिली थी की BCCI ने भारत के 6 शहरों का चुनाव किया था जिनमें से किन्ही 2 को आईपीएल में टीम बनाने का मौका मिलेगा। उन शहरों में धर्मशाला, गुवाहाटी, रांची, लखनऊ, अहमदाबाद और कटक नाम शामिल है। मगर अब खबर आ रही है की इन 6 शहरों में से अहमदाबाद और लखनऊ इस रेस में सबसे आगे चल रहे है जो आईपीएल 15 का हिस्सा होंगे।

#IPL2022 #IndianPremierLeague #BCCI